जिंदगी के हर मोड़ पर साथ निभानें का वादा है तेरी खुशी के लिए हर गम उठाने का इरादा है।
2. दिल का सुकून शायरी
एक झलक मिल जाती है तो दिल को बड़ा आराम मिलता है मैं किस्मत वाला हूं जो मुझे ख्वाहिशों की तरह आपका प्यार मिलता है।
3. प्यार का एहसास शायरी
जब चारों ओर से थक जाता हूं तुम्हारी प्यार भरी एक नज़रें दिल को सच्चा सुकून देती है।
4. इश्क की गहराई शायरी
मेरी मोहब्बत पर सदा एतबार करना घर की बातों को घर में रखना रिश्तो के पर्सनल गुफ्तगू को कभी ना खुलेआम करना।
5. दिल की बात शायरी
इशारों-इशारों में दिल हर बात कह दिया पहली नजर में ही मैंने उनसे प्यार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें