दिल तोड़ दिया (Dil Tod Diya)

जब भरोसा टूटता है दिल के टुकड़े टुकड़े हो जाते हैं इश्क बड़ी अच्छी चीज है मगर वही जब धोखा मिलता है तो जिंदगी के सारे अरमान बिखर जाते हैं यहां पेश है जबरदस्त शायरियां दिल तोड़ दिया।

1. बड़ी बेरहम निकली वो वादा करके बदल गई जब मतलब निकल गया मन भर गया बिन ख्याल किये मेरा साथ छोड़कर निकल गई।

2. हम दोनों में मोहब्बत कुछ इस तरह परवान चढ़ चुकी थी एक दूजे के बिना जीना गवारा लगता नहीं था मगर आजकल एक नजर देख लेना भी गवारा लगता नहीं है।

3. दिल तोड़ दिया है साथ छोड़ दिया है वह इतना बदल गई है अब कभी रिश्ता जुड़ नहीं सकता ऐसा मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।

4. मैं गिर गया उसकी पैरों पर बहुत गिड़गिड़ाया था मगर उस बेवफा को मेरे हालात पर तरस नहीं आया था टूटे दिल की दास्तां किसे सुनाऊं मैंने वफ़ा बहुत निभाया था।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने