अगर दिन भर की भाग दौड़ के बाद दिल थोड़ा सुकून चाहता है तो पेश है आज की ताजा शायरियां जो हर लफ्ज़ में इतना नजाकत है कि मूड फ्रेश हो जाएगा।

1. जिंदगी की गाड़ी ज्यादा धक्का मुक्की से मत चलाओ जो मजा सुकून भरी चाल में है वो रफ्तार में कहा है।

2. आज हर मंजर का मिजाज कुछ बदला सा है लगता हैं मेरे दिल का हाल फिजाओं ने महसूस कर लिया है।

3. चेहरे पर उदासी क्यों है? वक्त बदलेगा समस्या का हल निकल जाएगा अभी के लिए टेंशन जहां है टेंशन को वहीं छोड़ दो बाहर निकलो दिमाग को आराम दो मूड फ्रेश करो मौज मस्ती से रिश्ता जोड़ लो उसके बाद एक नई शुरुआत होगी।

4. पुरानी बातों का बोझ अब और नहीं उठाना है सही तरीके से अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना है किसी कीमत पर कोई चुक न हो जो अपना निशाना है।

5. क्यों सोचकर डरते हो कल क्या होगा? आज की अनमोल हसी बर्बाद ना करो फिक्र छोड़ दो जो होगा सो होगा अपनी आज की मुस्कान कम ना करो।