Pyar bhari shayari for gf (गर्लफ्रेंड को खुश करने वाली शायरी) बिल्कुल नई और ताजा शायरी

अगर आपके पास भी girlfriend है और shayari बोलकर इंप्रेस करना चाहते हैं बिल्कुल सही पेज पर आए हैं यहां पेश है दमदार pyar bhari shayari for gf. Nai aur bilkul taaza shayari.

तुम्हारी ये खूबसूरत मुस्कान देखकर तबीयत सुधर जाती है तुम इश्क करती हो या फिर बिगड़े हुए मूड का इलाज करती हो

उतर कर देखो दिल की गहराई में हाल पूछो सुबह शाम दोपहर हर बात मेरे हर जज्बात से, ये धड़कता है सिर्फ तुम्हारे नाम से

जिंदगी का हर लम्हा तेरे साथ हो ए आरजू रात हो सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएगी अगर तुम हमसफ़र बनकर मेरे साथ हो 


अपना सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो अपनी नजर चाहते वही तक है जहां तक तुम हो इस गुलशन में हजारो फूल है मगर खुशबू वही तक है जहां तक तुम हो

सुनो ये जो तुम्हारा हर बात पर मुस्कुराना हैं इन अदाओं पर मेरा दिल दीवाना है इसमें कोई शक नहीं है मैंने पूरा जांच परख कर अपना सच्चा हमसफर पहचाना है

तमाम झंझटों से भरी दुनिया में, तुम मेरा सच्चा सकून हो तुमसे हर खुशी मिलती है तुम मेरा जुनून हो 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने