यहां पेश है sacchi Mohabbat shayari 4 line साथ में images, text content.
1. रूह से रूह का रिश्ता है लफ्जों में कह पाना आसान नहीं है बस ये समझ लो मेरे हमदम, तेरे बिना अपना कोई पहचान नहीं है।
2. तुम्हारा प्यार मेरी हर सांस में बसता है मोहब्बत की पनाहों में दिल धड़कता है इस प्यार के आगे दुनियां की दौलत कुछ नहीं है क्योंकि मेरा तुझमें अपना सारा जहां बसता है।
3. इन खूबसूरत आंखों की गहराई में उतर कर देखो, बिन कहे सब कुछ समझ आ जाएगा सच्ची मोहब्बत दिखावे की मोहताज नहीं होती खामोशी में भी सब कुछ महसूस हो जाता है।
4. सच्ची मोहब्बत की ये पहचान होती है वक्त बदले हालात बदले परिस्थितियां कैसी भी हो हर मुश्किल में साथ निभाने को तत्पर रहे और अपना प्यार कभी ना बदले।
5. सच्ची मोहब्बत की कोई हद नहीं होती कोई पैमाना नहीं होता जब मन भर जाए बाबू मेरे घर वाले नहीं मानेंगे ऐसा कोई बहाना नहीं होता जो स्वार्थ सिद्ध करने के लिए साथ रहते हैं किस वक्त बदल जाएंगे कोई ठिकाना नहीं होता।
एक टिप्पणी भेजें