10 रोमांटिक शायरियां जो ना को भी हां में बदल देगी | propose karne wali romantic shayari

आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं क्या आपको डर है? जवाब ना में न आ जाए ये शायरियां आजमाएं आपकी दिलरुबा, आपके प्रपोजल को ठुकरा नहीं पाएगी जल्दी करें अपने प्यार को अपनाने का मौका छूट न जाए। 
Propose करने wali ये रही शायरी
Romantic shayari

1. तुम्हें हमसफर बनाने की आरजू 

मेरी जिंदगी की हर कहानी तुम बिन अधूरी है हर खुशी हर मुस्कान इज्जत दौलत शोहरत सब अधूरी है तुम्हें हमसफर बनकर जिंदगी मुकम्मल बनाने की आरजू हैं क्या तुम मेरी चाहतों को पूरा करोगी।

2. मोहब्बत का पैगाम दिलरुबा के नाम 

मेरे दिल, हर लफ्ज़ में सिर्फ नाम तुम्हारा है मेरी हर सोच ख्वाबों खयालों पर हक तुम्हारा है उम्र भर के लिए तुम्हारा होना चाहता हूं बोलो क्या ये रिश्ता कुबूल हमारा है।

3. एक सवाल दिल के एहसास 

सवाल मेरे दिल से मोहब्बत का है ज़बाब थोड़ा सोच समझ कर देना अब तुम बिन गुजारा संभव नहीं है जिंदगी भर खुश रखूंगा ना मत कहना हां बोलकर मुझे अब अपना बना लेना।

4. अल्फ़ाज़ ए इश्क़ 

मेरी हर धड़कन में हो मेरी हर सांसों में हो खुशहाल जिंदगी जीने की आस है दुआओं में ख़ुदा से मांगता हूं अपनी किस्मत बदल जाएगी अगर तुम्हारा प्यार अपने पास में हो।

5. क्या मेरी जिंदगी बनोगी?

जवाब क्या होगा सांसों को थामें बैठा हूं दिल बहुत बेकरार है इंतजार नहीं होता बोल दो ना क्या तुम मेरी जिंदगी बनोगी?

6. धड़कनों का इजहार 

तुम्हारी आंखों में अपनी चाहतों का आशियां मिल गया है ख्वाहिशें पूरी हो गई है जैसी तमन्ना थी गुलशन में गुल खिल गया है।

7. तुम्हें अपना बनाने की तमन्ना 

मैं बहुत कुछ नहीं चाहता हूं जिंदगी से बस हर वक्त तुम्हारा साथ चाहता हूं अपना नाम तुम्हारे नाम के साथ जोड़ना चाहता हूं क्या तुम ये मेरी तमन्ना पूरा कर पाओगी।

8. लफ्जों में मोहब्बत

तुम्हारे आने से पहले मेरे जिंदगी के किताब का हर पन्ना कोरा था मगर तुम्हारे आने के बाद हर लफ्ज़ खूबसूरत हो गया जैसा ख्वाब देखा था मुझे वैसा ही प्यार हासिल हो गया।

9. हां सुनने की बेताबी 

असमंजस में अटकी है मेरी सांसे, बस अब हां बोल दो और बन जाओ तुम मेरी जिंदगी।

10. जिंदगी भर का साथ

मेरे आज कल सुबह शाम दोपहर हर लम्हे में शामिल हो जाओ उम्र भर के लिए तुम्हारा होना चाहता हूं तुम मेरी हो जाओ

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने