गुड मॉर्निंग लव शायरी फोटो के साथ | good morning love shayari photo ke sath

यहां पेश है good morning shayari एवं best images ke sath mein.

1. तेरी मुस्कान ना मिले तो सुबह कहां होती है तेरे मोहब्बत से मेरे जिंदगी रोशनी होती है जो हर लफ्ज़ में इतना मिठास रखती हो बस इसी से मेरे खुशियों की सुबह होती है।

2. धीरे-धीरे रात गुज़र गई और महकती सुबह हो गई दिल की धड़कनें रूह यादों में खो गई आंखों ने उस हवा को महसूस किया जो मुझे छूकर गुजर गई।

3. आपका प्यार यूं ही मिलता रहे दिल में बस इतना अरमान है हर सुबह आपकी मीठी बातें और मुस्कान मिले मेरी ज़िंदगी आपके नाम है।

4. आपकी हर सुबह इतनी सुहानी हो जिंदगी में कोई ना परेशानी हो उदासी खो जाए बीती रात की तरह, जिंदगी में खुशियां आए नई सुबह की तरह,।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने