Girlfriend ke liye romantic love shayari

गर्लफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव शायरी

1. अकेले एक पल गुजारा मुमकिन नहीं है अपना बनाने का ख्वाब दिन रात सजाता हूं तुम हकीकत में, मेरी क्या हो आओ आज अपने दिल का हाल बताता हूं।

2. ये खूबसूरत मुस्कान मेरे चाहतों के महफिल की शान है इन आंखों में छुपा जैसे कोई गहरा राज है लफ्ज़ कम पड़ जाएंगे क्या कहूं तारीफ़ में, आप मेरे दिल के हसरतों की साज हो।

3. सच कहूं तुम्हारा गुस्सा बहुत प्यारा है दिल कहता है दिन भर छेड़ता रहूं और तुम मुझपर हक जताने की कोशिश करती रहो।

4. तुम्हारा साथ हकीकत में जन्नत है तुम सिर्फ मेरी पहली पसंद नहीं हो बल्कि धीरे-धीरे अब तुम जान बन चुकीं हो।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने