जी हां ऐसी शायरी जिसे सुनकर गर्लफ्रेंड ना नहीं कर पाएगी और आपकी बात बन जाएगी इस शायरी से करें प्रपोज, जवाब 100% हां में मिलेगा।
![]() |
Girlfriend shayari |
1.मेरी खुशियों का रास्ता तुझसे होकर गुजरता है तुम जिंदगी हो मेरा दिल बेहद प्यार करता है जो तुम मुस्कुरा कर साथ देने का प्रस्ताव रखती हो इन्हीं वादों में मेरा हर लम्हा संवरता है।
2. हर मंजर से प्यार बरसता है जब तू साथ होती है आजकल मेरी हर दुआ में सिर्फ तुम्हारी बात होती है मैं जिंदगी जीना सीख गया हूं बड़ी किस्मत से ऐसी गर्लफ्रेंड प्राप्त होती है।
3. चलो एक ऐसी दुनिया बसाते हैं जहां सिर्फ हम तुम प्यार के सिवा और कोई मौसम ना हो बांध ले एक दूजे से बंधन ऐसा कभी खोने का कोई डर ना हो
4. यह बात सच है हाथों की लकीरों में सब लिखा होता है तुम मेरी तकदीर हो इसमें कोई शक नहीं है मेरे घर और मेरे जिंदगी की रोशनी हो ख्वाहिशों की तरह तुम्हारा प्यार मिल रहा है मेरे लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें