Aaj ki taaja shayari, ये रही बेहतरीन शायरी।
![]() |
Aaj ki taaja shayari |
1. जिंदगी एक नया सफर
हर ख्वाब हकीकत में बदलने के आसार दिख रहे हैं हम मेहनत लगन ईमानदारी से काम कर रहे हैं जिंदगी एक नए सफर पर निकल पड़ी है।
2. उम्मीदों का सवेरा
उम्मीदों का सवेरा कभी ओझल नहीं हुआ उनके ऊपर भरोसा है कभी वो अपने वादों से मुकरते नहीं है।
3. आज के एहसास
मुझे आज एहसास हो गया है जिनके हौसलों में जान होती है हर हाल में मंजिल उनके पास होती है।
4. शेरों-शायरी आज मेरी कलम
आज मेरी कलम मुझसे गुफ्तगू कर रही थी खोल दूं सारे राज सच्चाई हर किसी को पता चलना चाहिए।
अगर शायर मनोज कुमार की शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।