Dil todne wali 5 shayariya Jo rula de, Hindi shayari,
1. बेवफाई के आसू
ऐसा जख्म दिया है जो कभी नहीं भरेगा इस टूटे दिल का दर्द अब उम्र भर रहेगा।
2. खामोशियां बोलती हैं
भरी महफिल में भी अकेला हूं खामोशियां बोलती हैं इतना ज्यादा वफा करके भी कोई फायदा नहीं हुआ बड़ी बेवफा निकली वो उसकी बदली हुई नजाकत सब राज खोलती है।
3. मेरा क्या कसूर था
साथ जीने मरने के हजार वादों के बाद भी रुख मोड़ कर निकल गई आज भी उलझा हूं एक सवाल पर, आखिर मेरा क्या कसूर था जो दिल तोड़ कर निकल गई।
4. एक तरफ दर्द
वो मुझे बर्बाद करके खुश है उसको कोई फ़िक्र नहीं है मैं एक तरफ इश्क की आग में जल गया।
5. अब कहां जाएं
टूटे दिल की दास्तां किसे सुनाएं मेरी हालत देखकर लोग मुस्कुराते हैं अपने जख्म को छुपाने अब कहां जाएं।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें