Sirf takdeer se nahin takat aur atmavishwas se Jeet hoti hai, shayari in Hindi.

हिंदी शायरी

आत्मविश्वास की उड़ान 

  • ठोकर लगी तो समझ आ गया संभाल कर चलना है अपने आत्मविश्वास से तकदीर बदलना है सभी मुश्किलों को मात देकर अपनी मंजिल तक पहुंचना है।

हिम्मत की जीत 

  • सिर्फ किस्मत के भरोसे बैठोगे तो हार जाओगे जो मेहनत लगन ईमानदारी से आगे बढ़ोगे तो तुम्हारी जीत पक्की है।

मैं अपनी तकदीर हूं 

  • अपनी तकदीर बदलने का हुनर रखता हूं अपनी कमियों और दूसरों की कमियों पर नजर रखता हूं बदल जाते हैं नजारे, मैं जिधर भी अपना कदम रखता हूं।

सिर्फ तकदीर नहीं ताकत और आत्मविश्वास

  • भाग्य भरोसे बैठकर तकदीर को कोसना छोड़ दो तुम एक निर्माता हो जिधर चाहो जिंदगी का रुख मोड़ दो।