Romantic shayari for GF in Hindi | मोहब्बत की शायरी 2025

रोमांटिक शायरी, कहे अपने दिल की बात गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी एक दूजे में प्यार बढ़ेगा प्यार भरी शायरी 2025 की खास पेशकश।

…..........

प्यार का इजहार करना आसान हो जाएगा जो इन अल्फ़ाज़ो में अपनी बात कहेंगे हर लफ्ज़ दिल तक पहुंचेगा हम लाए हैं इस पोस्ट में Romantic shayari for gf in Hindi जो आपकी मोहब्बत को और खास बना देगी।

तेरी मुस्कान मेरे दिल का सुकून

हम दीवाने हैं यह जो खूबसूरत मुस्कान तुम्हारी है तुम बेखबर हो इस हकीकत से, मेरी जिंदगी में तुम्हें पाने की बहुत मारामारी हैं।

इश्क की बारिश में भीग चुके हैं - GF special shayari

मैं इश्क की बारिश में भीगने लगा हूं जो अपनी अदाओं से जादू चलाने लगी हो हर लम्हा तेरी ओर खींचे जा रहा हूं किस्मत खुल गई है आजकल मुझे अपना बनाने लगी हो।

रोमांटिक अल्फाज दिल के एहसास - 2025 की मोहब्बत भरी शायरी 

मुझे इश्क हो गया है पहली बार हो गया है तुम जिंदगी हो इसमें कोई शक नहीं ए मेरी जाने वफा तुझ पर मुझे एतबार हो गया है।

इश्क तू मेरी ज़िंदगी 

धीरे-धीरे प्यार हुआ एक दूजे पर एतबार हुआ तू इश्क इबादत बन गई पूरा अपना हर ख्वाब हुआ।

बेइंतेहा मोहब्बत - Romantic shayari for gf

तू मेरी जान हैं तू मेरी जहान है तू मेरी धड़कन, तुम मेरी ज़िंदगी की हर अरमान है।


अगर आपको शायरी पसंद आई हो इसे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर करें।

और नया पुराने