सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्यार का ग़म (शायरी), Sad shayari in Hindi

दर्द शायरी इन हिंदी, प्यार मोहब्बत के बिना जिंदगी अधूरी है वही जब प्यार में धोखा मिले तो हर खूबसूरत मंजर भी बेकार नजर आने लगते हैं (1) कभी सोचा ना था दिल तोड़ कर निकल जाओगी खूबसूरत वादों के जाल में फंसा कर बदल जाओगी जब मैं दिलों जान से प्यार करने लगूंगा तो मेरी जान लेकर निकल जाओगी (2) यह मेरी ख़ामोशी तुम्हारी बेवफाई से है जो इस तरह इरादे बदलने लगी है तुम्हारी बेवजह की लड़ाई से है हारा हूं अपने दिल से, मेरे जिंदगी का दुख, तुम्हारी इस बेवफा मोहब्बत से है (3) लोग तंज कसते हैं और मुस्कुराते हैं अपनी तोहीन बर्दाश्त कर नहीं सकता इसीलिए अपने ग़म को हर किसी से छुपाते हैं (4) बड़ी तन्हाई है अपनों से धोखा मिला है जिस पर हद से ज्यादा भरोसा किया उससे भी ठगा गया हूं सोच समझ कर चलने की कोशिश कर रहा हूं इतना ठोकर खा गया हूं 

2 line love shayari in Hindi (शायरी)

अगर आप शेरो शायरी में शौक रखते हैं तो shayari.work वेबसाइट पर आपका स्वागत है दो लाइन लव शायरी इन हिंदी (1) तुम्हारी खुशियों के लिए हर काम करेंगे बेहद बेशुमार प्यार करेंगे मेरा पक्का वादा है तुम्हारी खुशियों में कोई कमी आए कभी ना ऐसा कोई काम करेंगे  (2) इशारों इशारों में प्यार का इजहार होने लगा है उनके ऊपर खुद से भी ज्यादा एतबार होने लगा है वह हर धड़कन में समाने लगी है अब अकेले गुजारा मुश्किल होने लगा है (3) वह इस कदर चाहने लगें है हर रोज मुलाकात की फरियाद करते हैं मुझे भी एहसास होने लगा है वह बेहद प्यार करने लगे हैं   (4) इन खूबसूरत अदाओं ने दीवाना किया है प्यारी सी मुस्कान से अपनी ओर खींच लेती हो आजकल जीना मुश्किल हो गया है अजब गजब की हालत हो गई है मेरे दिल का करार छीन लेती हो

Hindi shayari, Love shayari in Hindi, shayari Sangrah

हिंदी शायरी, लव शायरी इन हिंदी, शायरी संग्रह  अगर तुम किसी से प्यार करते हो लड़ाइयां झगड़ा गुस्सा अगर रिश्तो में दरार पैदा हो जाए तो इसे जल्दी खत्म कर लेना यह जिंदगी बहुत छोटी है क्या पता समय के बदलाव में कुछ ऐसा हो जाए तुम्हारे पास पछताने के अलावा कुछ ना बचे Love shayari  तुम हकीकत छुपा नहीं सकते झूठ बोलकर खुद को बचा नहीं सकते जो यूं ही अनाड़ियों की तरह फिरते रहोगे फिर कोई भी सौदा पटा नहीं सकते Love shayari  तुम्हें यूं ही चाहेंगे मोहब्बत कभी कम नहीं होगी हर कदम बस यूं ही साथ देती रहो जिंदगी में खुशियां कभी कम नहीं होगी Love shayari  Hindi shayari  Hindi shayari  Love shayari  Love shayari