दर्द शायरी इन हिंदी, प्यार मोहब्बत के बिना जिंदगी अधूरी है वही जब प्यार में धोखा मिले तो हर खूबसूरत मंजर भी बेकार नजर आने लगते हैं (1) कभी सोचा ना था दिल तोड़ कर निकल जाओगी खूबसूरत वादों के जाल में फंसा कर बदल जाओगी जब मैं दिलों जान से प्यार करने लगूंगा तो मेरी जान लेकर निकल जाओगी (2) यह मेरी ख़ामोशी तुम्हारी बेवफाई से है जो इस तरह इरादे बदलने लगी है तुम्हारी बेवजह की लड़ाई से है हारा हूं अपने दिल से, मेरे जिंदगी का दुख, तुम्हारी इस बेवफा मोहब्बत से है (3) लोग तंज कसते हैं और मुस्कुराते हैं अपनी तोहीन बर्दाश्त कर नहीं सकता इसीलिए अपने ग़म को हर किसी से छुपाते हैं (4) बड़ी तन्हाई है अपनों से धोखा मिला है जिस पर हद से ज्यादा भरोसा किया उससे भी ठगा गया हूं सोच समझ कर चलने की कोशिश कर रहा हूं इतना ठोकर खा गया हूं
हिंदी कविता, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, लव शायरी (Hindi kavita, hindi shayari, shayari Sangrah)