अगर आप शेरो शायरी में शौक रखते हैं तो shayari.work वेबसाइट पर आपका स्वागत है
दो लाइन लव शायरी इन हिंदी
![]() |
| Love shayari |
(1) तुम्हारी खुशियों के लिए हर काम करेंगे बेहद बेशुमार प्यार करेंगे मेरा पक्का वादा है तुम्हारी खुशियों में कोई कमी आए कभी ना ऐसा कोई काम करेंगे।
(2) इशारों इशारों में प्यार का इजहार होने लगा है उनके ऊपर खुद से भी ज्यादा एतबार होने लगा है वह हर धड़कन में समाने लगी है अब अकेले गुजारा मुश्किल होने लगा है।
(3) वह इस कदर चाहने लगें है हर रोज मुलाकात की फरियाद करते हैं मुझे भी एहसास होने लगा है वह बेहद प्यार करने लगे हैं।
(4) इन खूबसूरत अदाओं ने दीवाना किया है प्यारी सी मुस्कान से अपनी ओर खींच लेती हो आजकल जीना मुश्किल हो गया है अजब गजब की हालत हो गई है मेरे दिल का करार छीन लेती हो।

एक टिप्पणी भेजें