सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi shayari, Love shayari, shayari sangrah

शायरी संग्रह
लव शायरी

Unke Dil Mein Jagah Mil Gai hai-Hindi shayari

उनके दिल में जगह मिल गई है उम्र भर साथ रहने की बात चल रही है जिंदगी में खुशियों ने ऐसा दस्तक दिया है खुली आंखों से तकदीर बदलने का ख्वाब देखने लगा हूं

  • Unke Dil Mein Jagah Mil Gai Hai Umra Bhar sath Rahane Ki Baat chal rahi hai Jindagi Mein Khushiyon ne Aisa Dastak Diya Hai Khuli Aankhon Se takdeer badalne ka Khwab dekhne Laga Hoon

Muskurane Ki vajah Lag Gai hai-shayari

मुस्कुराने की वजह मिल गई है आज मुझे फिर जिंदगी मिल गई है मुश्किलों से गुजरते हुए मंजिल मिल गई है कभी दुख में आंखें नम थी आज खुशियों में आंखें नम है

  • Muskurane Ki vajah mil hai lagta hai aaj mujhe FIR Jindagi Mil Gai Hai mushkilo se Gujarte Hue Manjil Mil Gai Hai Kabhi Dukh Mein Aankhen Nam thi Aaj Khushiyon Mein Aankhen naam hai

Apni Jindagi Ka Har Lamha-shayari sangrah

अपनी जिंदगी का हर लम्हा तुम्हारे नाम कर दिया है उम्र भर पहलू में रहने की जगह चाहता हूं अकेले में दिन कटता नहीं है तुम्हें हमसफर चाहता हूं

  • Apni Jindagi Ka Har Lamha Tumhare Naam Kar Diya Hai Umra Bhar pahlu Mein Rahane ki jagah chahta hun Akele Mein Din Karta Nahin Hai Tumhen Humsafar chahta hun

Aajkal Jis Taraf se-Love shayari

आजकल जिस तरह से मुलाकात करने लगी है लगता है बात बन जाएगी उसे भी मोहब्बत है खुद को कितना कंट्रोल कर पाओगी मुझे पक्का विश्वास हो गया है अब मेरे पहलू में खुशियां आ जाएंगी

  • Aajkal Jis Tarah se Mulakat karne Lagi Hai lagta hai Baat Ban Jayegi use Bhi Mohabbat Hai Khud Ko Kitna control Kar payegi Mujhe pakka Vishwas ho gaya hai ab Mere pahlu Mein Khushiyan a Jayegi
  • Kab betahasha Pyar Karne Laga-Love shayari sangrah

    कब बेतहाशा प्यार करने लगा मुझको खबर हो नहीं पाया लत ऐसी लग गई दूर रह नहीं पाया अभी ढेर सारी बातें अधूरी है अपनी ख्वाहिशों का इजहार कर नहीं पाया

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Koi acchi Si shayari | Ek acchi Si shayari | Hindi shayari

    Koi acchi Si shayari तुम्हारी मोहब्बत में कोई अच्छी सी शायरी लिखना चाहता हूं अपनी कलम से हर बात कहना चाहता हूं यह प्यार का सिलसिला कभी टूटने नहीं दूंगा हमसफर बनकर उम्र भर साथ रहना चाहता हूं Ek acchi Si shayari प्यार भरी मुस्कान पर एक अच्छी सी शायरी आई है मेरे उदास जिंदगी में खुशियों की बहार आई है वादा है साथ निभाऊंगा लंबे समय बाद किस्मत रंग लाई है Hindi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari

    Hindi shayari Sangrah

    हिंदी शायरी संग्रह  बेतहाशा इश्क करने लगा हूं आजकल मन मुलाकात को बेचैन रहने लगा है जिंदगी से बेरुखी दूर होने लगी है दिल प्यार की अहमियत समझने लगा है खुशियों की महफिल सजने लगी है जिंदगी सवरने लगी है नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है सच कह रहा हूं अब कोई मुश्किल नहीं है अपनी खूबसूरत मुस्कान से, मेरे दिल पर ऐसा असर कर गई है धड़कनों में घर कर गई है उसके प्यार के लिए बेचैन रहने लगा हूंं तुम्हारी आंखों की मस्तियों में ढेर सारा प्यार झलकता है मुझसे दिल की बात रोक पाना मुमकिन नहीं लगता है मन चाहता है कह दूं सभी ख्वाहिशें, उम्र भर साथ रहना, मैं चाहता हूं तुम नसीब हो खुशनसीब हूं कि तुम करीब हो तुम्हारे प्यार से जिंदगी में खुशियों का माहौल रहता है कभी तन्हाई करीब आती नहीं है Shayari

    वायरल ! इश्क का पैगाम शायरी

    Ishq ka paigam shayari |viral love shayari प्यार का एहसास 1- प्यार का एहसास होने लगा है जिंदगी में खुशियों का रंग चढ़ने लगा है तेरी अदाओं का दबदबा कुछ यूं कायम हो गया है अब हर मंजर से प्यार बरसने लगा है प्रेम कहानी में एक नया पैगाम 2- अपनी प्रेम कहानी में एक नया पैगाम लिखना है इसका एहसास हो गया है तुम जिंदगी का सकून हो प्यार बनके हर धड़कन में रहती हो उम्र भर साथ चलना है दिल बेचैन होता है 3- दूर रहती हो तो दिल बेचैन होता है पास रहती हो तो सुकून रहता है मेरी जानेमन तुम्हारी मुस्कुराहट से जिंदगी में खुशियों का फूल खिलता है इश्क का पैगाम 4- ख्वाबों खयालों में इश्क का पैगाम लिखने लगा हूं अपनी चाहतों का इजहार और तेरे हां कहने के इंतजार की बेकरारी है नींद चैन करार सब खो गया है आजकल मुझ पर तेरा प्यार भारी है मुस्कुराहट पर फिदा  5- तेरी मुस्कुराहट पर फिदा हो गया हूं आजकल खुद से जुदा हो गया हूं साथ पाने की तमन्ना सर चढ़ गई है भरोसा नहीं हो रहा है क्या से क्या हो गया हूं