काव्य संग्रह-poetry collection

प्रकृति की खूबसूरत दृश्य संगम मन जीत रही थी अनुपम स्वर चिड़ियों की हर जर्रे जर्रे को मनमोहक बना रही थी चाह उठ रही थी यह समय हर पल बरकरार रहे मन को शीतल करने वाली खुशियों की सौगात मिले

कठोर मेहनत सफलता मिली है भाग्य बदल गया है अरमानों के दीपक से जीवन रोशन हो गया है

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने