1.अच्छी सोच मजबूत हौसलों से अपनी मंजिल तक पहुंच पाया हूं मुश्किल भरी राहों को पीछे छोड़कर सही मुकाम तक आया हूं जीवन खुशियों से भर गया है हर जरूरत पूरी है घर जन्नता लगता है अब कोई नहीं मजबूरी है
2.मीठी-मीठी बातों में फुसलाने की कोशिश मत करना जितना मेरा हिसाब है कम देकर बहलाने की कोशिश मत करना
3.रोज सुबह उठकर व्यायाम करते हैं स्वस्थ रहने का इंतजाम करते हैं दिनभर मन में उमंग रहती है आजकल ताजगी और सादगी संग रहती है