आज की ताजा बिल्कुल नई शायरी प्यार के ऐसे अल्फाज गर्लफ्रेंड हां बोलेगी

Nai shayari : अगर आपको भी अपने प्यार का इजहार करने में हिचकिचाहट है तो कोई बात नहीं ये शेरो शायरी 100% मदद करेगी पेश है Hindi taaja shayari. अब कोई ख्वाहिश अधूरी नहीं रहेगी चलिए शुरू करते हैं।

Love shayari 

1. मेरी वफा पर यकीन कर लो मैं ऐसा ही हूं साथ निभाने की फितरत कभी बदलने वाली नहीं है।

2. उम्र भर रखूंगा तुम्हें पलकों पर बिठाकर, तुम्हारे पास कभी कोई गम आने नहीं दूंगा ये मेरा वादा है जो तुम्हें पसंद ना हों कभी उधर अपनी नजर जाने नहीं दूंगा।

3.सिर्फ तुम्हें चाहा है सिर्फ तुम्हें चाहूंगा हाथ पकड़ लो तुम्हारी हर बात मानूंगा।

4. चाहत की राहों में तू साथ हो गई है मैं क्या चाहता हूं तू सब कुछ जान के भी अनजान हो गई है।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने