यहां पेश है aaj ki taaja acchi shayari.
1. जो हार मान लेते हैं वो हार जाते हैं हारने की कर्मियों पर बारीकी से नजर रखने वाले हर गलती को ठीक करते हैं और पुनः अपनी जीत पक्की करते हैं।
2. जिंदगी में सुख-दुख प्यार मोहब्बत लगा रहेगा अपनी सकारात्मक सोच से किस्मत बदलने का रास्ता इख्तियार करना है।
3. अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं अगर सोच विचार कर हर काम करने का हुनर सीख जाएंगे खुद को बेहतर इंसान महसूस करेंगे।
4. किसी पर भरोसा यूं करिए आपका काम न रुके और सावधानी यूं रखिए जिससे आपकी सुरक्षा पर कोई आंच ना आए।
5. अपने फायदे के लिए लोग आपका नुकसान भी कर सकते हैं हर हालत से निपटने के लिए सतर्क चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें