ट्रेंडिंग हिंदी शायरी 2025, प्यार दर्द और दोस्ती, जज्बात, लोकप्रिय पंक्तियां (Hindi trending shayari)

2025 की ट्रेंडिंग हिंदी शायरी प्यार, दर्द, दोस्ती, जज्बात, दिल को छू लेने वाली शायरी पंक्तियां एक बेहद खूबसूरत जज़्बाती खजाना है।

Hindi shayari 

प्यार शायरी (love shayari)

तेरी मोहब्बत ने जिंदगी को नया मोड़ दे दिया है आजकल खुशियों में हर वक्त कटता है जब हद से ज्यादा प्यार मिलने लगा है तब समझ आया कैसे किसी पर इश्क का खुमार चढ़ता है।

तुम बिन अकेले में मन उदास रहता है साथ रहकर हर लम्हा जिंदगी में खुशियों का माहौल रहता है बड़ी किस्मत से तुम्हें पाया हूं लफ्जों में बयां कर नहीं सकता कितना बे इंतेहा प्यार करता हूं।

दर्द शायरी (Dard shayari)

मेरा हाल कैसा है तुम बिन कौन समझता है मेरी इन ख़ामोशी के पीछे का दर्द कौन समझता है जुदाई में घुट घुट के जी रहा हूं यह सच है जिसके ऊपर पड़ती है उसका दर्द वही समझता है।

साथ रहकर मुस्कुराना, वो कसमे, वो वादे, वक्त के बदलाव में खुशियों का माहौल तन्हाई में बदल गया यकीन ना था ऐसा होगा मैं जिंदगी के सफर में बुरी तरह फिसल गया।

दोस्ती शायरी (Dosti shayari)

दोस्ती हम यूं रखते हैं परिस्थितियां कैसी भी हो हमें साथ निभाना आता है सच कहते हैं हम ऐसे दिलवाले है हमें बखूबी प्यार निभाना आता है।

सोच समझकर जांच परख कर करते हैं दोस्ती, ऐसे लोगों से मित्रता नहीं करते हैं जो मतलबी हो स्वार्थी हो और जरूरत पड़ने पर किसी काम के ना हो।

जज्बात शायरी (jajbat shayari)

दिल के जज्बात छुपाए नहीं जाते आंखों में इश्क का दरिया है कितना भी ख़ामोशी में जी लें मगर हमसे इश्क के राज किसी से बताया नहीं जाता।

जज्बातों के अल्फ़ाज़ में उतरना आसान नहीं होता दिल का दर्द किसी से कहना आसान नहीं होता तेरे इश्क ने बहुत कुछ सिखाया है दिल से जिसे हमसफर बना लिया हो फिर उससे बिछड़ना आसान नहीं होता।

खेल रही है वो मेरी जज्बातों से, अब कुछ नहीं बचा है उसकी वादों में, सिर्फ तन्हाई रह गई है मेरी फरियादों में।

और नया पुराने