तेरी मुस्कान मेरी सुबह शुरुआत
![]() |
Love shayari |
1. अपनी मुस्कान से मेरे सवालों का जवाब देती हो मन ज़िंदगी की असली खुशियों से शराबोर हो जाता है जब मुझे अपनी चाहतों का हिसाब देती हो।
2. जब तेरी मुस्कान से सुबह की शुरुआत होती है वक्त अच्छा गुजरता है हर कमी दूर हो जाती है मेरे दिल के रोम रोम में इश्क की बरसता है।
एक टिप्पणी भेजें