Tute Dil ki khamoshiya जबरदस्त शायरी।
1. जब इश्क़ में दिल टूटता है आवाज कम तकलीफ ज्यादा होती है सुकून भरी जिंदगी में खामोशियों का जहर खुल जाता है आंखों से आंसुओं की बरसात होती है।
2. यह खामोशियां यूं ही नहीं है धीरे-धीरे बर्बादी की ओर धकेला गया है खुशहाल जिंदगी का भरोसा देकर तन्हाई की आग में धकेला गया है।