Ladki patane wali shayari, Ishq ka izhaar shayarana Andaaz mein, अचूक शायरी लड़की इंप्रेस पक्की। ये रही शायरी पढ़ना जारी रखें।
1. बहुत प्यारी, बहुत हसीन हो थोड़ी खट्टी थोड़ी नमकीन हो जैसा ख्वाबों ख्यालों में सोचा था खूबसूरत और बेदाग हो अब तुम ही हमसफ़र मेरा पहला और आखिरी प्यार हो।
2. आपकी खूबसूरती बयां कर दे इतना लफ्जों में दम नहीं है यह हकीकत है आपके जैसा हसीन इस जहां में और कोई दूजा नहीं है।
3. आजकल ना दिन में चैन, ना रातों को करार है क्या इसी को मोहब्बत कहते हैं अब जो मेरा हालचाल है।
4. तुम बिल्कुल मेरी डायरी के उस हसीन पन्ने की तरह हो जिसे बार-बार हर बार पढ़ना चाहता हूं आजकल अपने हालात कुछ यूं हो गए हैं हर पल हर वक्त करीब रहना चाहता हूं।
5. इन आंखों की गहराइयों में प्यार बनकर उतर जाने दो मोहब्बत के लम्हों में खोकर, मुझे सब कुछ भूल जाने दो।
6. जब से देखा है खुद को संभाल पाना मुश्किल हो गया है मुझे पहली दफा ऐसा लग रहा है जैसे इश्क का खुमार चढ़ने लगा है।