आज की ताजा सैड शायरी | हर लफ्ज़ से दर्द बयां, Hindi sad shayari

इश्क बहुत खूबसूरत चीज है वही जब दिल टूटता है हद से ज्यादा दर्द सहना पड़ता है यहां पढ़िए aaj ki taaja sad shayari जो हर लफ्ज़ दर्द बयां करती है।

Hindi sad shayari

1. खामोशी में छुपा दर्द 

आज इस खामोशी में इतना दर्द छुपा है नजरे मिलाने की हिम्मत नहीं है ऐसे मोड़ पर छोड़ा है मेरे दिल को तोड़ा है सच कह रहा हूं अपनी तकलीफ किसी से बताने की हिम्मत नहीं है।

2. आंसुओं में डूबा अरमान 

होंठ बेजुबान हो चुके हैं लगातार आंखें चेहरे को भिगोए जा रही है जिसने कभी इश्क और चाहतों की कद्र नहीं किया उसके लिए ये आंखें आंसू बहाए जा रही है।

3. अधूरी मोहब्बत बिखरे ख्वाब 

मोहब्बत अधूरी रह गई सारे ख्वाब बिखर गए वो दिल तोड़ कर किसी और के साथ निकल गए।

4. तन्हा दिल की दास्तां 

तन्हा दिल की दास्तां जिसे भी सुनाया हर किसी ने मेरा जख्म और गहरा बनाया मदद तो कुछ मिला नहीं मगर अपनी तौहीन खूब कराया।

5. खुशहाल गलियों में सन्नाटा 

अचानक जिंदगी में सुनामी आ गया है खुशहाल गलियों में सन्नाटा छा गया है दर्द उम्र भर सहना पड़ेगा दिल ऐसा ठोकर खा गया है।

अगर शायर मनोज कुमार की सैड शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने