Dosti shayari 2 line | पक्की दोस्ती शायरी

यहां दोस्ती शायरी दो लाइन और pakki dosti की बेमिसाल शायरी पेश है।
Dosti shayari do line

1. जब सच्चे दोस्त साथ हो फ़िर फिक्र की क्या बात हो हर मुश्किल का हल निकाल देते हैं जब टेंशन कोई अपने पास हो। 

2. एक काफिला है मेरे सच्चे दोस्तों का, क्योंकि अकेले रहने की अपनी आदत नहीं है।

3. बड़ी किस्मत से ऐसे यार मिलते हैं जो मुश्किल वक्त में ढाल बनते हैं।

4. वक्त बदलता रहा परिस्थितियां बदलती रही हाल-चाल सब बदलते रहे मगर मेरे यार एक इशारे पर, मेरे साथ खड़े रहे।

अगर शायर मनोज कुमार की दोस्ती शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
और नया पुराने