तुम तकदीर हो मुझे एहसास हो चुका है तुम बिन मेरा वजूद कुछ भी नहीं है आजकल ख्वाबों खयालों में हर पल जिए जा रहा हूं धीरे-धीरे दिल की हकीकत से रूबरू हो जाओगी सादगी से मोहब्बत किए जा रहा हूं
SHAYARI SANGRAH
जो चेहरे पर मुस्कुराहट है तुम्हारी मोहब्बत की आहट है अब तक इश्क को तरसता रहा हूं मगर अब पूरी होने लगी है जो अधूरी चाहत है
 |
Love shayari |
प्यार भरी मुस्कान से अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने लगी है महसूस हो रहा है मुझे प्यार करने लगी है आजकल मिलन की बेकरारी हद पार कर चुकी है
 |
Love shayari |
धीरे-धीरे दीवानगी बढ़ती चली गई वह मेरे रूह में उतरती चली गई आसपास हर जगह खुशनुमा माहौल है ख्वाबों ख्यालों में खोया खोया सा हूं वह मेरी जिंदगी बनती चली गई
Hindi shayari
मेरा दिल ज़िद ठान बैठा है तुम्हें हर हाल में पाना है तुम्हारे दीदार की बेताबी हर पल रहती है मेरा दिल ऐसा दीवाना है
तुम्हारी दिल चुराने की अदा निराली है जो प्यार साथ है जिंदगी में खुशहाली है नशा उम्र भर नहीं उतरेगा यह वो इश्क की प्याली है
Hindi shayari sangrah
 |
Love shayari |
आजकल हर मुलाकात पर अपने मोहब्बत की छाप छोड़ जाते हैं मन ऊंचे ऊंचे ख्वाब देखने लगा है ऐसा प्यार छोड़ जाते हैं वादों से मुकरने की आदत नहीं है ख्वाहिशों की दहलीज पर विश्वास छोड़ जाते हैं
 |
Love shayari |
साथ निभाने का वादा करो इस प्यार में थोड़ा और इजाफा करो तुम्हारे इश्क में मेरा दिल मजबूर है हकीकत जानकर नखरे ना ज्यादा करो
 |
Love shayari |
अगर सच्ची मोहब्बत है मुलाकात के हजारों बहाने मिल जाएंगे जहां प्रेम स्वार्थ और दिखावे का हो फुर्सत में भी मिलने से कतराएंगे
 |
Love shayari |
वादों पर यकीन आ गया है यूं ही उम्र भर बेहद प्यार करती रहोगी जिंदगी में चाहे कितना भी मुश्किल आए हर कदम भरपूर साथ देती रहोगी
मेरे जिंदगी की मिसाल हो तुम्हारी मौजूदगी से हर ख्वाब जिंदा है खुशनसीब हूं मुझमें हर पल तुम्हारा प्यार जिंदा है
खुशी बनकर आ जाओ जिंदगी में बहुत उदासी है हर कमी दूर हो जाए रूह ऐसी मोहब्बत को प्यासी है
Love shayari sangrah
 |
Love shayari |
तेरा मुस्कुराना शर्माके पलके झुकाना मेरे दिल पर कुछ ऐसा असर कर गया है तुम्हें हर जगह नजरें ढूंढने लगी है आजकल मुझे बेहद प्यार होने लगा है
 |
Love shayari |
उम्र भर का साथ चाहिए अकेले में गुजारा नहीं होगा जीते जी ही गुजर जाना पड़ेगा जो अब तुम्हारा जिंदगी में सहारा नहीं होगा
 |
Love shayari |
धीरे धीरे लगाव बढ़ता जा रहा है मुझे प्यार होता जा रहा है मेरे रूह में कुछ इस तरह समाने लगी हो अब अकेले में गुजारा संभव नहीं होगा
 |
Love shayari |
दिल में झांककर देखोगी तब मेरे मोहब्बत को समझ पाओगी तुम्हें प्यार हो जाएगा करीब आने को बेताब रहने लगोगी
जिंदगी में बहार आने लगी है हर कमी दूर जाने लगी है जिस चाहत के पूरा होने का इंतजार बरसों किया है वह खूबसूरत हंसी लम्हा करीब आ गया है
वादों पर यकीन कर लो हमारा प्यार सच्चा है इसमें कभी उतरकर देखो मेरा दिल कितना अच्छा है हकीकत से रूबरू होकर तुम्हें मोहब्बत हो जाएगी मुझसे एक पल दूर नहीं रह पाओगी
 |
Love shayari |
इश्क की लत कुछ यूं लग गई मुझे असलियत जिंदगी का जन्नत दिखा गई उसकी आशिकी में बेतहाशा डूबा हुआ हूं उम्र भर मोहब्बत की पनाहों से निकलना मुमकिन नहीं है
 |
Love shayari |
तुम हमनशी हो तुम जिंदगी हो तुम बिन गुजारा हो नहीं सकता रूह में कुछ इस तरह समाने लगी हो अब अकेले में मेरा वजूद कुछ नहीं रहेगा
 |
Love shayari |
हर वक्त मेरे ख्वाबों ख्यालों में हो हर वक्त मेरे मन के एहसासों में हो नजरें दीदार को प्यासी रहती है कहीं आजकल चैन रहता नहीं है मैं बेहद इश्क करने लगा हूं
 |
Love shayari |
जिस खुशी की तलाश में भटकता रहा हूं अब सभी खुशियां अपने मुकद्दर में है मुझको पूरा यकीन आ गया है असली जिंदगी तुम्हारी मोहब्बत में है
 |
Love shayari |
तुम भूल जाने की कवायद करने लगी हो तुम्हें क्या पता है धड़कनों में जान बनकर रहने लगी हो दूर होने के बारे में सोचा कभी गुजर जाना पड़ेगा सच कह रहा हूं अधूरी ख्वाहिशों में घुट घुट के मर जाना पड़ेगा
 |
Love shayari |
तुमसे इश्क की फरियाद गवारा नहीं है बेवफा हो गई हो मुझे पक्का यकीन हो गया है यहां अपना गुजारा नहीं है जिसकी ख्वाहिश में ख्वाब सजाए जा रहा था अब कोई अपना सहारा नहीं है
 |
Love shayari |
मोहब्बत की दीवानगी बढ़ती जा रही है ख्वाबों खयालों में उतरती जा रही है महसूस हुआ है उसकी नजर बदली है तबसे मेरी तकदीर बदलती जा रही है
 |
Love shayari |
दीवानगी बढ़ती रही मैं आशिक होता चला गया धीरे-धीरे इश्क में खोता चला गया जो अदाओं से मन लुभाती रही हो सच कह रहा हूं हर दिन तुम्हारा होता चला गया
 |
Love shayari |
तुम जिंदगी हो हर खुशी हो तुझ बिन जीना गवारा नहीं है कुछ इस तरह मोहब्बत करने लगा हूं अब अकेले में मेरा गुजारा नहीं है हमसफर बन जाओ तुझ बिन कोई सहारा नहीं है
 |
Hindi shayari |
मेहनत से मुकद्दर बदलेगी दृढ़ निश्चय लगातार संघर्ष से सफलता के सभी द्वार खुल जाएंगे समाज में पहचान बन जाएगी जो आज देखकर रुख मोड़ लेते हैं अपने स्वार्थ के लिए करीब आएंगे
 |
Love shayari |
भूल जाने की कोशिश नाकाम रह गई उसकी यादों में जिंदगी बर्बाद हो रही है वह चली गई मुझे छोड़कर कोई और मेरे दिल में आए अभी तक मेरे रूह ने इसकी इजाजत नहीं दिया
 |
Love shayari |
मीठी मीठी बातों से मन को गुदगुदाने लगी है वह धीरे-धीरे हर रोज नजदीक आने लगी है आजकल मेरे उदास जिंदगी में खुशियों का गुल खिलाने लगी है
 |
Love shayari |
मेरे हर धड़कन में रहती हो ख्वाबों खयालों में रहती हो तुम से है जिंदगी महसूस हो रहा है हर वक्त मन के एहसासों में रहती हो
 |
Love shayari |
नखरे दिखाना अब छोड़ दो जो दिल में मोहब्बत है वह बोल दो मुझे इधर-उधर बहकाने लगी हो जो हकीकत है वह राज खोल दो
 |
Love shayari |
कुछ इस तरह दिल लगा बैठे हैं अपना चैन ओ सुकून गवा बैठे हैं उम्र भर साथ रहना है लंबे अरसे से ख्वाब सजा बैठे हैं
अब दर्दे दिल का क्या हाल पूछती हो मेरी रूह में सारे जख्म तुम्हारे हैं अगर किसी से शिकायत करूं अपनी बदनामी होती है सुध बुध गवा बैठे हैं बेहद खस्ताहाल हमारे हैं