सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Shayari Sangrah - शायरी संग्रह | Hindi Love Shayari - हिंदी लव शायरी

तुम तकदीर हो मुझे एहसास हो चुका है तुम बिन मेरा वजूद कुछ भी नहीं है आजकल ख्वाबों खयालों में हर पल जिए जा रहा हूं धीरे-धीरे दिल की हकीकत से रूबरू हो जाओगी सादगी से मोहब्बत किए जा रहा हूं SHAYARI SANGRAH जो चेहरे पर मुस्कुराहट है तुम्हारी मोहब्बत की आहट है अब तक इश्क को तरसता रहा हूं मगर अब पूरी होने लगी है जो अधूरी चाहत है Love shayari प्यार भरी मुस्कान से अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने लगी है महसूस हो रहा है मुझे प्यार करने लगी है आजकल मिलन की बेकरारी हद पार कर चुकी है Love shayari धीरे-धीरे दीवानगी बढ़ती चली गई वह मेरे रूह में उतरती चली गई आसपास हर जगह खुशनुमा माहौल है ख्वाबों ख्यालों में खोया खोया सा हूं वह मेरी जिंदगी बनती चली गई Hindi shayari मेरा दिल ज़िद ठान बैठा है तुम्हें हर हाल में पाना है तुम्हारे दीदार की बेताबी हर पल रहती है मेरा दिल ऐसा दीवाना है तुम्हारी दिल चुराने की अदा निराली है जो प्यार साथ है जिंदगी में खुशहाली है नशा उम्र भर नहीं उतरेगा यह वो इश्क की प्याली है Hindi shayari sangrah Love shayari आजकल हर मुलाकात पर अपने मोहब्बत की छाप छोड़ जाते हैं मन ऊंचे ऊंचे ख्वाब दे...

Hindi shayari photos | shayari sangrah | Love shero shayari

Hindi shayari photos | shayari sangrah | Love shero shayari Shayari दीवानगी धीरे-धीरे बढ़ती चली गई मेरे रूह में प्यार बनकर उतरती चली गई उसे पाने की ख्वाहिश परवान चढ़ चुकी है आजकल अपनाने का हर तरीका आजमाने लगा हूं Love shayari Love shayari Love shayari Love shayari Shayari sangrah Love shayari Love shayari Love shayari Dard shayari  Love shayari Love shayari Love shayari Love shayari

LOVE SHAYARI IN HINDI (हिंदी लव शायरी) - SHAYARI SANGRAH

LOVE SHAYARI IN HINDI (हिंदी लव शायरी) - SHAYARI SANGRAH तुम्हें भी मोहब्बत है फिर साफ कहने में कैसी हिचकिचाहट है जो हर वक्त मीठी मीठी बातों के रस में डूबा रही हो इसी से मेरे तन्हा जिंदगी में राहत है अब दूरियां बर्दाश्त होती नहीं है करीब होने की बेकरारी सताने लगी है हर वक्त धड़कनों में रहने लगी हो धीरे-धीरे जिंदगी की सभी खुशियां करीब आने लगी है मैं जितना मोहब्बत करता हूं तुम्हें भी उतना ही हो जाए फिर जिंदगी में सभी मुश्किलों का हल निकल जाए बस इतनी सी ख्वाहिश है तुम्हारी पहलू में मेरा हर पल निकल जाए अब तो यह साफ होने लगा है तुम बिन गुजारा संभव नहीं है मेरी नजरें दीदार को बेताब रहने लगी है मैं कैसे कहूं कि मोहब्बत नहीं है शायद मेरे इश्क का इंतहा हो रही है जितना भी रिश्ता जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं हर तरकीब विफल हो रही है तकदीर जरूर बदलेगी इस आस में हर दिन सुबह हो रही है Hindi shayari हिंदी लव शायरी मेरे ख्वाबों ख्यालों में रहती हो हर वक्त मन के एहसासों में रहती हो मुझे बेहद प्यार होने लगा है तुम जिंदगी बन गई हो ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे हर धड़कन कहती हो तुम्हारी नजर से हुआ हूं मोह...