Hindi shayari likha hua | love shayari
सारे नखरे उठाने की कोशिश करूंगा तुमसे बेहद मोहब्बत करूंगा जबसे मुलाकात हुई है हाथों की लकीरों में बदलाव आया है खुशियों में हर लम्हा गुजरने लगा है मेरे जिंदगी में ऐसा मुकाम आया है
तुमसे मिलकर प्यार का एहसास होने लगा है मुझमें अजब गजब का उमंग लगने लगा है जो प्यार अब तक ख्वाबों खयालों में था जिंदगी में भरपूर प्यार मिलने लगा है
मैं इश्क करने का फार्मूला सीखना चाहता हूं इसमें कितना गहराई है देखना चाहता हूं इंतजार है अपनी किस्मत जरूर बदलेगी मोहब्बत की ऊंचाइयों को छूना चाहता हूं
तुम्हारी पहली मुस्कान पर दिल फिदा हो गया है तुम्हें हर वक्त नजरें ढूंढने लगी हैं खुशनसीब हूं तुम्हारी वफा मेरे चाहतों में शामिल हो गई है
आजकल बदले बदले से हो कहां किस बात में खोए खोए से हो तुम्हारी आंखों में देखकर महसूस हो रहा है कहीं छुपकर अकेले में रोए रोए से हो
जिंदगी में कभी खुशी कभी गम दिया है यादों में रहता हूं गलत और सही पर बात करता हूं मैं कैसे कहूं प्यार कम दिया है