Hindi Love shayari
बेरुखी में मुस्कुराने का मौका मिला है तुम्हारे प्यार का नतीजा है सारे गम दूर होने लगे हैं खुद को खुशनसीब समझने लगा हूं जबसे अपने अच्छे स्वभाव से मेरा ध्यान खींचा है
आदत में बदलाव आने लगा है जेहन में प्यार का खुमार छाया है दिल की बेकरारी के मुश्किलों को दूर कर दो मेरे तकदीर के पन्नों पर अपने चाहतों की मोहर लगाकर सच्ची मोहब्बत का एलान कर दो