लेखक परिचय
नाम - मनोज कुमार
स्थान -भारत
भाषा - हिंदी (दिल की जुबां, मन की बात)
पेशा - लेखक शायर और दिल की बातों को लफ्जों में ढालने वाला व्यक्ति
मैं कौन हूं?
मैं एक ऐसा शख्स हूं जिसे अल्फ़ाज़ से बेहद मोहब्बत है जब जिंदगी ने मुझे कुछ महसूस करवाया तब मैंने उसे कागज पर उतरना शुरू कर दिया बस यही सफर मुझे shayari.work तक लाया है जहां हर एक एहसास को शायरी में पिरोकर आपके दिलों तक पहुंचाने की कोशिश करता हूं।
Shayari.work क्या है और क्यों?
मेरी उस सोच की झलक है जिसमें मौजूद हैं।
- उम्मीद की रोशनी
- मोहब्बत की नजाकत
- जुदाई की टींस
- तनहाई में मुस्कुराने का हुनर
यह मंच सिर्फ शायरी नहीं है बल्कि एक एहसास है यहां हर सुबह आज की शायरी के जरिए आपके दिन की शुरुआत कुछ खुबसूरत अल्फ़ाज़ से होती है।
मेरी लेखनी की ख़ास बातें
- मोटिवेशन और उम्मीद से भरी पंक्तियां
- हर अल्फाज जो दिल को छू जाए
- मोटिवेशन और रोमांटिक शायरी
- ब्रेकअप और तन्हाई की गहराई
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें