हिंदी में गर्लफ्रेंड के लिए प्यार भरी शायरी, girlfriend shayari in Hindi

प्यार भरी शायरी दिल की गहराइयों से निकले हुए अल्फाज, जो आपकी चाहतों को आसान भाषा में बयां करती है यहां पेश हैं। Hindi mein girlfriend ke liye pyar bhari shayari.
Girlfriend shayari

1. तेरी ख्वाबों खयालों में खोने लगा हूं हर मुलाकात पर नजदीक होने लगा हूं अपनी किस्मत बदलने लगी है जो मेरी चाहतों पर खरा उतरने लगी हो।

2. इस हुस्नों अदा की रोशनी दिल तक पहुंची है कसम से बहुत खूबसूरत हो कभी जुदा होने की बात न करना तुम बिन अपना वजूद कुछ भी नहीं है तुम मेरी ऐसी जरूरत हो।

3. अब अकेले दिल लगता नहीं है निगाहें हर वक्त तलाश में रहती है लोग पूछते हैं कहां खोए रहते हो अब उन्हें कौन समझाएं मैं और मेरी धडकनें तुम्हारे प्यार में रहती हैं।

4. तुम मिले तो मुकम्मल हर ख्वाब हुआ है मैं किस्मत वाला हूं जो तुमसे प्यार हुआ है।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने