New girlfriend shayari in Hindi, latest girlfriend shayari.
1. मेरी चाहतों के हर अल्फाज दिल तक पहुंच जाएंगे सभी शिकवे गिले दूर हो जाएंगे मुझे गहराई से समझ कर देखो तुम्हारी इरादों पर खरा उतर जाएंगे।
2. दिल से दिल तक हर बात पहुंचेगी सभी दूरियां, सभी मजबूरियां खुद-ब-खुद मिट जाएगी जो हम दोनों की मोहब्बत का खिलाफत कर रहे हैं उनकी भी नियत बदल जाएगी।
3. कुछ पल के लिए रूठी है मान जाएगी धीरे-धीरे अपनी मोहब्बत पहचान जाएगी मुझे बे इंतेहा मोहब्बत करने लगेगी जब मेरे चाहतों की हकीकत पहचान जाएगी।
4. मेरी जान अपने इरादे कुछ यू बदलो ना कोई शिकवा हो ना कोई शिकायत हो बस उम्र भर के लिए एक दूजे का हो जाने की चाहत हो।

एक टिप्पणी भेजें