Maska shayari, lafzon ka Jadu

1. मैं मस्का नहीं लगता हूं सीधी बात कहता हूं मुझे अच्छी लगती हो तुमसे प्यार करता हूं। 

2. यह हकीकत है आपकी कहीं बातें पत्थर की लकीर है मुझे पूरा यकीन हो गया है आप मेरी तकदीर हैं।

3. गजब की स्टाइल है वाह क्या अदा है तुम मानो ना मानो मुझे प्यार हो गया है ये मेरा दिल तुझ पर फिदा है।

4. अगर कोई आपकी तारीफों का पुल बांध रहा है तो समझ लीजिएगा वह कहीं-न-कहीं अपना निशाना साथ रहा है।

5. बहुत प्यारी लगती हो यह खूबसूरत मुस्कान दमदार है अब इजहार करने से खुद को रोक नहीं पाऊंगा यह सच है मुझे, तुमसे प्यार है।

6. वो मुझे देखकर जब भी मुस्कुराए पलके झुका कर शर्माए तिरछी नजरों से जादू चलाए फिर कोई कैसे अपनी दीवानगी रोक पाए।