सिर्फ 2 लाइनों में दिल पूरी बात कह दिया ये शायरियां दिल को छू जाएगी

दिल के सारे राज खोल दिया सिर्फ दो लाइनों में ऐसी शायरी पढ़कर आपके मन की थकान दूर हो जाएगी

मेहनत बहुत कर लिया, थोड़ा आराम की जरूरत है, नजरिया बदल कर देखिए हर मंजर नज़ारा बहुत खूबसूरत है

ये रही शायरी - 2 लाइन जो दिल को छू जाएगी

1. अजब गजब तरीका था उसके प्यार करने का, पहले प्यार के जाल में फंसाया और फिर बर्बाद करने की साजिश।

2. रूठ कर वक्त गंवाना अच्छा नहीं है उनको मना कर तो देखिए मोहब्बत की गहराई में डूब जाएंगे।

3. इश्क इतना करूंगा तुम्हें कभी किसी और की कमी महसूस नहीं होगी।

4. तेरी मोहब्बत ने मुस्कुराने की वजह दिया है वरना मुझे तो हर किसी ने तन्हा किया है। 

5. बोझ उठा रखा था एक छोटी सी किल ने, और तारीफ होती रही तस्वीर की।

मैं आशा करता हूं ये शायरियां आपको पसंद आई होंगी 

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने