2025 स्पेशल सबसे दर्द भरी शायरी | टूटे दिल की दास्तान
इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा प्यार होता है जब प्यार में दिल टूटता है तो सारी खुशियां टूट कर बिखरने लगती हैं अति प्यार में टूटे दिल कि यह शायरियां दिल को छू जाएगी। यहां पढ़ें 2025 की सबसे दर्द भरी उदास शायरी पर आधारित हिंदी शायरी का खास संकलन।
1. टूटे दिल की दर्द भरी शायरी
टूटा है दिल जिंदगी में खामोशी है उसको जरा भी मेरे वफा का ख्याल ना रहा रुख़ ऐसे मोड़ गई जैसे कभी प्यार ना रहा,
खुद को समझ लेता जो अच्छे वादों से भरोसा ना तोड़ते अगर प्यार निभाना नहीं था तो रिश्ता ना जोड़ते।
हाल क्या बताऊं किस तरह अधूरा हूं,
प्यार पाने की चाहत में बेहद टूटा हूं।
2. प्यार में अजब गजब धोखा शायरी
उसके प्यार को कुछ समझने की कोशिश नाकाम रह गई,
मैं अजब गजब का बर्ताव झेला हूं।
प्यार से भरोसा उठ गया है आजकल बिल्कुल अकेला हूं।
3. स्वार्थी विचारधारा की दर्द शायरी
वह मतलबी थी जिससे मैं दिल लगा बैठा,
अनजान था उसके दिल की हकीकत से, मैं खुद अपनी खुशियों में आग लगा बैठा हूं।
4. Dard bhari Shayari Images (WhatsApp/Instagram)
इन टूटे दिल की दास्तान शायरी इमेजेस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें
5. स्वार्थ पूरा प्यार अधूरा शायरी
ख्वाहिशें पूरी हो जाएगी ख्वाब सजाता रह गया,
बहुत मतलबी थी वो साथ छोड़ कर निकल गई मैं मानता रह गया।
हजार वादों पर पानी फिर गया,
साथ छोड़कर ऐसे निकल गई जैसे उसका मकसद पूरा हो गया।
🎁 और भी पढ़ें:
दर्द भरी शायरी पढ़ने के लिए, आपका धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें