1- Motivational shayari
निगाहें लक्ष्य पर टिकी होनी चाहिए चलते रहो रुको नहीं मुश्किलों के आगे झुको नहीं तुम्हें अपनी मंजिल मिल जाएगी
2- हुनर की पहचान
सफलता उन लोगों को मिलती है जो अपने हुनर को पहचान लेते हैं चाहे कितना भी कठिन डगर हो अपने मंजिल तक पहुंचाने की ठान लेते हैं
3- संकल्प का दीप
संकल्प का दीप जलाए रखो हौसला बनाए रखो तुम्हारी जीत पक्की है यथा स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखो
4- ख्वाहिशों को तरासने की कोशिश
अपने मेहनत से ख्वाहिशों को तराशने की कोशिश करो हुनर को तलाशने की कोशिश करो मुकद्दर बादल जाएगी सही दिशा में कदम बढ़ाने की कोशिश करो