Hindi shayari | love shayari | love story shayari
मैंने तुम्हारी मोहब्बत को तराजू पर तौल कर रखा है इसीलिए आजकल मेरा मन हक्का-बक्का है मेरे सिवा तुम्हारी जिंदगी में कोई और भी है अब तो यह हो चुका पक्का है
इश्क करने का कोई नया इख्तियार करना है हर रोज नजर से नजर मिलने लगी है मुझे प्यार करना है कुछ लोग कहते हैं इश्क करना बुरी बात है तो मुझे अपनी जिंदगी बर्बाद करना है
बेइंतहा मोहब्बत करने लगा हूं ख्वाबों खयालों में रहने लगा हूं हर हाल में करीब होने का इंतजाम चाहता हूं हर पल हर घड़ी बेकरार रहने लगा हूं
बेवजह रूठ जाने का तरीका भी बहुत अजीब था गुप्त सूत्रों से मालूम हुआ मेरे सिवा भी उसके करीब कोई और था
वह कहने लगी है उसकी बेवफाई मैं माफ कर दूं इस दिल में जख्म इतना ज्यादा है समझ में नहीं आ रहा है इसे कैसे साफ कर दूं
जिंदा ही दफन हो जाऊंगा उम्र भर के लिए जो इस हाल में छोड़कर निकल जाओगी
मोहब्बत की आड़ में लूटती रही मैं भी अपना सब कुछ दिल खोल कर लूटाता रहा वह साजिशों का जाल बुन रही थी जिसे मैं दिलों जान लगाकर पटाता रहा
तुझ में नजर ढूंढती रही कुछ लम्हे प्यार के तुम्हें हर खुशी देने की कोशिश किया अपनी ख्वाहिशों को त्याग के आजकल कुछ यूं रुख मोड़ने लगी हो ऐसा लगता है निकल जाओगी अब जान मार के
फस गया जब जल में तब हकीकत पता चली धीरे-धीरे यारों मुझे मोहब्बत पता चली