Hindi poems | Hindi kavita | poetry in Hindi | Hindi mein Kavita

Hindi poems | Hindi kavita | poetry in Hindi | Hindi mein Kavita

सभी मुश्किल हट जाएगी जब अपने हुनर जोश के साथ आगे बढूंगा ख्वाहिशें ऊंची है हर हाल में काबिल होकर रहूंगा अपने जुनून की बुनियाद कुछ इस तरह रखूंगा

बेरोजगारी दूर करने को किस्मत आजमाने लगा हूं तरक्की की राहों में कदम बढ़ाने लगा हूं जैसे-जैसे काम करने में निपुण हो रहा हूं वैसे वैसे सफल होने की बारीकियां सीखने लगा हूं 


वापस खुशियां आएंगी कठोर संघर्ष करना होगा तुम्हारी विजय सुनिश्चित होगी सोच समझ कर चलना होगा


सदा सच्चाई पर कायम रहना लालच में आकर कभी नियत नहीं बदलना है हकीकत के रास्ते चलकर हर खुशी मिलेगी जीवन कितना भी मुश्किल हो हर मुश्किल से लड़ना है


किस्मत की लकीरें बदलने लगी है ख्वाहिशें मंजिल की ओर उड़ान भरने लगी है तन मन का जुनून कहने लगा है अब अपनी मुकद्दर बदल जाएगी

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने