सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Shayari for love 2023 / romantic love shayari Sangrah / Hindi mein love shayari

हिंदी शायरी / लव शायरी 2023 / शायरी संग्रह / रोमांटिक शायरी हिंदी में इशारों इशारों में दिल की हर बात कह चुका हूं अपनी चाहतों का इजहार कर चुका हूं खुशियां परवान चढ़ने लगी है हां में जवाब आया है आज मेरी रूह रोम रोम में शबाब आया है अपनी मोहब्बत का रंग मेरे जिंदगी में बिखर जाने दो एक दूजे की ख्वाहिशों को एक दूजे में मिल जाने दो आजकल हर धड़कन में रहती हो बेहद प्यार चाहता हूं अब अपनी तकदीर बदल जाने दो उसके मस्त निगाहों की शैतानियां दिल को छूने लगी है आजकल मेरे रूह के नजदीक होने लगी है मैं खुशनसीब हूं जिंदगी से हर कमी दूर होने लगी है जो मुझे देखकर मुस्कुराने लगी हो इशारों इशारों में दिल चुराने लगी हो इसका एहसास होने लगा है अपनी अदाओं से बहलाने फुसलाने लगी हो