सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ख्वाबों खयालों में रहने लगी है-Hindi shayari, love shayari

ख्वाबों खयालों में रहने लगी है उसके संग वक्त गुजारना अच्छा लगने लगा है आंखें दीदार को बेताब रहती है दिल दीवाना हो गया है वह मेरे रूह में प्यार बनकर उतरने लगी है दिल लगाने की सजा पा रहा हूं जिसे बड़ी मशक्कत के बाद अपना बनाया था आज उसी से ठोकर खा रहा हूं हाले दिल किसी से बयां करूं खुद की तौहीन होती है जो साथ निभाने का कसम खाया था उसी बोझ को उठा रहा हूं कुछ जरूरी काम में फस गया था इसीलिए मुलाकात कर नहीं पाया इसका मतलब ये नहीं है कि कम प्यार करता हूं जिंदगी हो आजकल तुम्हारी यादों मे अपनी सुबह शाम होती है अपनी तिरछी निगाहों से दिल का करार लूटने लगी है मैं इश्क में पागल होने लगा हूं उसकी मोहब्बत की पनाहों में जिंदगी गुजर जाए खुदा से दुआ मांगने लगा हूं दिल को समझाना मुश्किल होता जा रहा है तेरी ओर हर कदम बढ़ता जा रहा है आशिक दीवानों सा हाल हो गया है जिंदगी बन गई हो मुझे मोहब्बत का नशा चढ़ता जा रहा है जबसे नजर मिली है मुझे इश्क होने लगा है उसकी गलियों में सुबह शाम भटकने लगा हूं दिल दिमाग बेकाबू हो गया है मैं प्यार करने लगा हूं

Hindi mein likha hua shayari || हिंदी में लिखा हुआ शायरी || Love shayari || लव शायरी

अपने वादों पर खरा उतरने लगी है मेरे तन्हा जिंदगी में खुशियों का रंग भरने लगी है मैं खुशनसीब हूं मुझे बेतहाशा प्यार करने लगी है तकदीर ख्वाहिशों की तरह बदलने लगी है पहली बार मोहब्बत की दहलीज पर कदम रखा हूं जो प्यार का आशियाना मिल जाएगा जिंदगी की कमियों से निजात मिल जाएगा जहां तन्हाइयों का रेला रहता है वहां खुशियों का फूल खिल जाएगा तुम जान हो इसका एहसास होने लगा है मुलाकात हो जाए दिल की बात हो जाए इंतजार रहने लगा है दूर रहकर कहीं मन नहीं लगता है मुझे प्यार होने लगा है जो बेवजह रूठ जाने की फितरत है मुझे इसी अदा से मोहब्बत है हर रोज यूं ही अपने प्यार का मीठा जहर देती रहो मैं उम्र भर मनाता रहूं

Hindi shayari, love shayari, shayari sangrah

हिंदी शायरी, लव शायरी, शायरी संग्रह रिश्तो से भरोसा उठ जाएगा अगर शक की दीवारें नहीं तोड़ोगे अपनों का प्यार भूल जाना पड़ेगा घर को बर्बाद करने लगी है गलतफहमियां तुमसे बेपनाह मोहब्बत करने लगा हूं उम्र भर करीब रहने का इंतजाम करने लगा हूं यह हकीकत है दूर न रह पाऊंगा दूर रहना पड़ा तो बेजान हो जाऊंगा तुम जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बिना सांसे रुक जाएंगी जो प्यार मिल गया सच कह रहा हूं किस्मत बदल जाएगी हर लम्हा याद करने लगा हूं बेतहाशा मोहब्बत करने लगा हूं लगाव इस तरह हो गया है तुमसे जिंदगी की सभी ख्वाहिशें सजने लगी है झूठी मुस्कान में गम छुपाने की कोशिश करने लगी हो दर्द सह कर खुशी देने लगी हो तुम्हारी सादगी का उम्र भर कर्जदार रह जाऊंगा प्यार इतना दिया है एहसान की कीमत चुकता न कर पाऊंगा

अच्छी शायरी, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह

जिनके इरादे नेक होते हैं उनकी किस्मत बदल जाती है वहां मुश्किलें टिक नहीं सकती जहां मेहनत लगन इमानदारी मौजूद रहती है सफलता मिलने तक संघर्ष जारी रखो सभी बाधाएं टल जाएंगी समाज में ख्वाहिशों की तरह पहचान मिल जाएगी बिना छल कपट अच्छा कर्म करना पड़ेगा