ख्वाबों खयालों में रहने लगी है उसके संग वक्त गुजारना अच्छा लगने लगा है आंखें दीदार को बेताब रहती है दिल दीवाना हो गया है वह मेरे रूह में प्यार बनकर उतरने लगी है दिल लगाने की सजा पा रहा हूं जिसे बड़ी मशक्कत के बाद अपना बनाया था आज उसी से ठोकर खा रहा हूं हाले दिल किसी से बयां करूं खुद की तौहीन होती है जो साथ निभाने का कसम खाया था उसी बोझ को उठा रहा हूं कुछ जरूरी काम में फस गया था इसीलिए मुलाकात कर नहीं पाया इसका मतलब ये नहीं है कि कम प्यार करता हूं जिंदगी हो आजकल तुम्हारी यादों मे अपनी सुबह शाम होती है अपनी तिरछी निगाहों से दिल का करार लूटने लगी है मैं इश्क में पागल होने लगा हूं उसकी मोहब्बत की पनाहों में जिंदगी गुजर जाए खुदा से दुआ मांगने लगा हूं दिल को समझाना मुश्किल होता जा रहा है तेरी ओर हर कदम बढ़ता जा रहा है आशिक दीवानों सा हाल हो गया है जिंदगी बन गई हो मुझे मोहब्बत का नशा चढ़ता जा रहा है जबसे नजर मिली है मुझे इश्क होने लगा है उसकी गलियों में सुबह शाम भटकने लगा हूं दिल दिमाग बेकाबू हो गया है मैं प्यार करने लगा हूं
हिंदी कविता, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, लव शायरी (Hindi kavita, hindi shayari, shayari Sangrah)