सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शायरी संग्रह, Shayari Sangrah

Hindi shayari
shayari sangrah

जबसे मन की सादगी से रूबरू हुआ हूं तुमसे बेतहाशा मोहब्बत हो गई है दूर रहने में मुश्किल हो रही है अब हर हाल करीब रहना चाहता हूं
  • Jabse man ki Saadgi se Rubaru Hua Hu Tumse betahasha Mohabbat Ho gai hai Dur Rahane Mein Mushkil ho rahi hai ab Har Hal Mein Kareeb Rahana chahta hun
मैं आजकल जिंदगी का असली मकसद ढूंढता हूं हर जर्रे जर्रे से अपनी किस्मत का पता पूछता हूं अभी ढेर सारी ख्वाहिशें अधूरी है मंजिल तक पहुंचने का रास्ता ढूंढता हूं
  • Main aajkal Jindagi Ka asali maksad dhundhta hun Har Jare Jare Se apni Kismat Ka Pata puchta hun abhi dher sari Khwahishe Adhuri hai Manjil Tak pahunchne ka Sahi Rasta dhundhta hun
अपनी अदाओं से दिल का करार ले गई उसकी यादों में हर लम्हा जीने लगा हूं मुझमें हजारों ख्वाब दे गई जो मन की चाहते हैं उसमें खुशियों का आगाज होने लगा है
  • Apni adaon Se Dil Ka Karar Le Gayi Uski Yaadon Mein Har Lamha Jeene Laga Hoon Mujhme hajaron Khwab De Gai Jo Man Ki Chahate Hain usmein khushiyon Ka aagaaj hone laga hai

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Koi acchi Si shayari | Ek acchi Si shayari | Hindi shayari

Koi acchi Si shayari तुम्हारी मोहब्बत में कोई अच्छी सी शायरी लिखना चाहता हूं अपनी कलम से हर बात कहना चाहता हूं यह प्यार का सिलसिला कभी टूटने नहीं दूंगा हमसफर बनकर उम्र भर साथ रहना चाहता हूं Ek acchi Si shayari प्यार भरी मुस्कान पर एक अच्छी सी शायरी आई है मेरे उदास जिंदगी में खुशियों की बहार आई है वादा है साथ निभाऊंगा लंबे समय बाद किस्मत रंग लाई है Hindi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari

Hindi shayari Sangrah

हिंदी शायरी संग्रह  बेतहाशा इश्क करने लगा हूं आजकल मन मुलाकात को बेचैन रहने लगा है जिंदगी से बेरुखी दूर होने लगी है दिल प्यार की अहमियत समझने लगा है खुशियों की महफिल सजने लगी है जिंदगी सवरने लगी है नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है सच कह रहा हूं अब कोई मुश्किल नहीं है अपनी खूबसूरत मुस्कान से, मेरे दिल पर ऐसा असर कर गई है धड़कनों में घर कर गई है उसके प्यार के लिए बेचैन रहने लगा हूंं तुम्हारी आंखों की मस्तियों में ढेर सारा प्यार झलकता है मुझसे दिल की बात रोक पाना मुमकिन नहीं लगता है मन चाहता है कह दूं सभी ख्वाहिशें, उम्र भर साथ रहना, मैं चाहता हूं तुम नसीब हो खुशनसीब हूं कि तुम करीब हो तुम्हारे प्यार से जिंदगी में खुशियों का माहौल रहता है कभी तन्हाई करीब आती नहीं है Shayari

वायरल ! इश्क का पैगाम शायरी

Ishq ka paigam shayari |viral love shayari प्यार का एहसास 1- प्यार का एहसास होने लगा है जिंदगी में खुशियों का रंग चढ़ने लगा है तेरी अदाओं का दबदबा कुछ यूं कायम हो गया है अब हर मंजर से प्यार बरसने लगा है प्रेम कहानी में एक नया पैगाम 2- अपनी प्रेम कहानी में एक नया पैगाम लिखना है इसका एहसास हो गया है तुम जिंदगी का सकून हो प्यार बनके हर धड़कन में रहती हो उम्र भर साथ चलना है दिल बेचैन होता है 3- दूर रहती हो तो दिल बेचैन होता है पास रहती हो तो सुकून रहता है मेरी जानेमन तुम्हारी मुस्कुराहट से जिंदगी में खुशियों का फूल खिलता है इश्क का पैगाम 4- ख्वाबों खयालों में इश्क का पैगाम लिखने लगा हूं अपनी चाहतों का इजहार और तेरे हां कहने के इंतजार की बेकरारी है नींद चैन करार सब खो गया है आजकल मुझ पर तेरा प्यार भारी है मुस्कुराहट पर फिदा  5- तेरी मुस्कुराहट पर फिदा हो गया हूं आजकल खुद से जुदा हो गया हूं साथ पाने की तमन्ना सर चढ़ गई है भरोसा नहीं हो रहा है क्या से क्या हो गया हूं