सबकी ऐसी मुकद्दर नहीं होती कि पैदा होते ही विरासत में दौलत मिल जाए मैं गरीब हूं मेहनत से अपनी किस्मत का द्वार खोलूंगा लोग मेरे सफलता की मिसाल देंगे हौसला मजबूत हो तो इंसान दुनिया की हर चीज प्राप्त कर सकता है
सच्चाई की डगर इंसान को मंजिल तक पहुंचा देती है जिनके इरादे मजबूत होते हैं सभी बाधाएं टल जाती हैं वह समाज में अपने हुनर से पहचान बना लेते हैं