आजकल मेरा मन मुझसे शिकायत करने लगा है क्यों ख्वाहिशों का इजहार करने में देर कर रहा हूं जब मोहब्बत हो गई है दिल की बात कहने में क्यों समय बर्बाद कर रहा हूं जबसे मोहब्बत हो गई है हर वक्त ख्वाबों खयालों में खोई रहती हूं लोग मेरे गुमसुम रहने का कारण पूछते हैं उनके बगैर जिंदगी अधूरी रह जाएगी मुझसे दिल की धड़कने कहने लगी है मेरे करीब आने का अजब गजब का तरीका आजमाने लगी है धीरे-धीरे दिल में जगह बनाने लगी है लगता है उनसे बेतहाशा मोहब्बत हो जाएगी कुछ इस तरह अंतर्मन में समाने लगी है हर वक्त तुझ पर पहरा रहेगा धीरे धीरे प्यार बढ़ता रहेगा ख्वाहिश है पहलू में रहकर उम्र गुजर जाए दूर रहकर जिंदा न रह पाऊंगा तुम्हारे संग अपने जीवन का हर लम्हा जीना चाहता हूं इंतजाम कर दो कोई ख्वाहिश अधूरी न रहे रिश्तो में प्यार का जाम इस तरह खोल दो खुशियों में सारी उम्र निकल जाए अपनी आंखों की खूबसूरत इशारों में मोहब्बत बयां कर रही हो जुबां से इजहार करने में क्यों कतरा रही हो किस बात का डर है जो अपनी चाहतों को दबा रही हो वह प्यार भी करती रही और इंकार भी करती रही अपनी खूबसूरत अदाओं से प्यार का इजहार भी करती रही धीरे-ध...
हिंदी कविता, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, लव शायरी (Hindi kavita, hindi shayari, shayari Sangrah)