सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi shayari, shayari sangrah, love shayari, shayari in Hindi

आजकल मेरा मन मुझसे शिकायत करने लगा है क्यों ख्वाहिशों का इजहार करने में देर कर रहा हूं जब मोहब्बत हो गई है दिल की बात कहने में क्यों समय बर्बाद कर रहा हूं जबसे मोहब्बत हो गई है हर वक्त ख्वाबों खयालों में खोई रहती हूं लोग मेरे गुमसुम रहने का कारण पूछते हैं उनके बगैर जिंदगी अधूरी रह जाएगी मुझसे दिल की धड़कने कहने लगी है मेरे करीब आने का अजब गजब का तरीका आजमाने लगी है धीरे-धीरे दिल में जगह बनाने लगी है लगता है उनसे बेतहाशा मोहब्बत हो जाएगी कुछ इस तरह अंतर्मन में समाने लगी है हर वक्त तुझ पर पहरा रहेगा धीरे धीरे प्यार बढ़ता रहेगा ख्वाहिश है पहलू में रहकर उम्र गुजर जाए दूर रहकर जिंदा न रह पाऊंगा तुम्हारे संग अपने जीवन का हर लम्हा जीना चाहता हूं इंतजाम कर दो कोई ख्वाहिश अधूरी न रहे रिश्तो में प्यार का जाम इस तरह खोल दो खुशियों में सारी उम्र निकल जाए अपनी आंखों की खूबसूरत इशारों में मोहब्बत बयां कर रही हो जुबां से इजहार करने में क्यों कतरा रही हो किस बात का डर है जो अपनी चाहतों को दबा रही हो वह प्यार भी करती रही और इंकार भी करती रही अपनी खूबसूरत अदाओं से प्यार का इजहार भी करती रही धीरे-ध...

Hindi love shayari

खूबसूरत अदाओं ने मन का करार छीना है जबसे मोहब्बत हो गई है ठान लिया है तुम्हारे बगैर नहीं जीना है खुशियों में हर लम्हा गुजर जाए अब तनइयों का जहर नहीं पीना है जबसे हकीकत मालूम हुआ है कि तुम्हारा प्यार झूठा है कभी रो रहा हूं कभी मुस्कुरा रहा हूं मेरा दिल टूटा है तुम्हें समझने में क्यों इतना देर कर दिया आज मेरा मन मुझसे बहुत रूठा है HINDI SHAYARI SANGRAH 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेदार - शायरी संग्रह   5.  कविता   6.  नई शायरी   7.  मजेदार - शायरी संग्रह   8.  मनोज कुमार   9.  रस भरी शायरी   10.  मोहब्बत भरी - शायरी संग्रह   11.  विशाल शायरी संग्रह   12.  शायरी - मस्ती   13.  शायरी का जलवा   14.  शायरी का तड़का   15.  शायरी डायरी   16.  शायरी संग्रह मनोज कुमार गोरखपुर   17.  शायरी मनोज कुमार गोरखपुर   18.  शायरी मनोरंजन   19.  शायरी मनोरंजन   20.  शायरी-SHAYARI   21....

उसकी हर बात में रूठ जाने की आदत है-love shayari

उसकी हर बात में रूठ जाने की आदत है वह पहली मोहब्बत और चाहत है आजकल यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं अब जिंदगी में सभी मुश्किलों से राहत है अपने वादों को कई बार तोड़ चुकी हो तुम्हारी बातों पर अब भरोसा नहीं होता जो पहले ही अच्छी तरह जांच परख लिया होता मेरी जिंदगी के साथ धोखा नहीं होता

Shayari sangrah

सबकी ऐसी मुकद्दर नहीं होती कि पैदा होते ही विरासत में दौलत मिल जाए मैं गरीब हूं मेहनत से अपनी किस्मत का द्वार खोलूंगा लोग मेरे सफलता की मिसाल देंगे हौसला मजबूत हो तो इंसान दुनिया की हर चीज प्राप्त कर सकता है सच्चाई की डगर इंसान को मंजिल तक पहुंचा देती है जिनके इरादे मजबूत होते हैं सभी बाधाएं टल जाती हैं वह समाज में अपने हुनर से पहचान बना लेते हैं

Hindi shayari photos

  हिंदी शायरी मुझे पटाने का नुस्खा आजमाने लगे हैं आजकल वह करीब आने लगे हैं इरादों से भलीभांति रूबरू हो गई हूं उनके दिल की तड़प को देखना चाहती हूं प्यार कितना है जो मीठी मीठी बातों में फंसाने लगे हैं शायरी Hindi shayari Love shayari Shayari sangrah Shayari shayari collection इशारों इशारों में बात होने लगी है मुलाकात होते ही सब कुछ खुल्लम-खुल्ला हो जाएगा ए मोहब्बत है थोड़ा सावधानी से करना पड़ेगा नहीं तो मोहल्ले में हल्ला हो जाएगा मुझे इस कदर मोहब्बत हो गई है जब तक मुलाकात न हो जाए कहीं चैन नहीं रहता जिंदगी की सभी समस्या हल हो जाएगी उसे जीवनसाथी बनाना चाहता हूं