सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी कविता (HINDI KAVITA)

जो हर इंसान सच्चाई पर कायम रहने को ठान ले फिर जमाने में कोई गलत काम नहीं होगा समाज की सूरत बदल जाएगी कोई अपवाद नहीं होगा अपने अरमानों को आसमान तक उड़ने दो एक लंबी छलांग से किस्मत बदल जाएगी अच्छे कर्मों से हर तरह की परेशानियों से निजात मिल जाएगी मेरी किस्मत ने अचानक जिंदगी में बदलाव कर दिया बेरोजगारी आर्थिक तंगी से हमेशा के लिए आजाद कर दिया

हिंदी कविताएं

Hindi poems  आजाद पंछी को बंदिशों में रखकर परेशान न करो अपने स्वार्थ के लिए नियत खराब न करो वक्त आने पर कमजोर वर्ग मददगार होगा कभी किसी को छोटा समझकर अपमान न करो हुनर से कामयाबी मिल जाती है जिनका सौभाग्य अच्छा होता है बिगड़ी मुकद्दर सुधर जाती है हकीकत की दहलीज पर कायम रहूंगा झूठ और फरेबी की बगावत करूंगा मुझे अच्छा संस्कार मिला है उसका सदुपयोग करता रहूंगा

मां बाप की दुलारी बेटी-हिंदी कविता संग्रह

मां-बाप की दुलारी बेटी, जग निर्माण करती बेटी, बगैर बेटी सूनी गलियां रह जाएंगी धरती वीरान हो जाएगी सब कुछ खत्म हो जाएगा बेटी की रक्षा, अच्छे संस्कार, अच्छी शिक्षा देना है हर बेटी की रक्षा करने का दृढ़ संकल्प लेना है