Hindi kavita sangrah
मुश्किल से लड़ना सीख लिया है सही रास्ते पर चलना सीख लिया है जिंदगी की हकीकत क्या है हर मर्म अच्छे से सीख लिया है हौसला मजबूत है कभी नहीं घबराते हैं गिरते और संभलते हैं आगे बढ़ते जाते हैं कठिन परिस्थितियों से गुजर कर देख लिया है हर मर्म अच्छे से सीख लिया है
मेरे भाग्य बदल गए दुख का अंधेरा नहीं रहा खुशियों का सवेरा आया है मन में जीने का उमंग जगाया है
अच्छी आदत अपनाते हैं गलत रास्ते नहीं जाते हैं अपने अच्छे गुण के चलते सबका प्यार पाते हैं
हर पल का लुफ्त उठाया है प्रकृति के खूबसूरत दृश्य का लुफ्त उठाया है जैसा नियत रखा था वैसा जीवन पाया है
यह संकल्प लिया है भ्रष्टाचार मिटायेंगे हर व्यक्ति के अंदर सदबुद्धि लाएंगे सच्चाई के लिए संघर्ष करेंगे कभी अहित नहीं होने देंगे