अच्छे संस्कार है-हिंदी कविता संग्रह

Hindi kavita sangrah

अच्छे संस्कार है गुणकारी बातें करता हूं सच्चाई पर कायम रहता हूं अहित कभी नहीं करता हूं आगे बढ़ने का प्रयास सदा करता हूं कोई अगर लाचार दिखे मदद करता हूं हर मंजर में खुशी भरता हूं अहित कभी नहीं करता हूं

अच्छे कर्मों से महान बनोगे जो मन में सही अरमान रखोगे दुनिया में पहचान रखोगे जो हौसलों में अपने जान रखोगे

संघर्षों से किस्मत का द्वार खुल गया है हुनर से सफलता का सही स्थान मिल गया है अभिव्यक्ति भावनाओं को पहचान मिल गया

जिंदगी में खुशियों का उदय हो जाएगा सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी वक्त के साथ भाग्य बदल जाएगा

Hindi kavita
अपनी  नियत साफ रखो सच्चाई के साथ रहो हर क्षण बहुमूल्य है समय का सदुपयोग करो आलस्य का त्याग करो आगे बढ़ने का प्रयास करो

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने