सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अच्छे संस्कार है-हिंदी कविता संग्रह

Hindi kavita sangrah

अच्छे संस्कार है गुणकारी बातें करता हूं सच्चाई पर कायम रहता हूं अहित कभी नहीं करता हूं आगे बढ़ने का प्रयास सदा करता हूं कोई अगर लाचार दिखे मदद करता हूं हर मंजर में खुशी भरता हूं अहित कभी नहीं करता हूं

अच्छे कर्मों से महान बनोगे जो मन में सही अरमान रखोगे दुनिया में पहचान रखोगे जो हौसलों में अपने जान रखोगे

संघर्षों से किस्मत का द्वार खुल गया है हुनर से सफलता का सही स्थान मिल गया है अभिव्यक्ति भावनाओं को पहचान मिल गया

जिंदगी में खुशियों का उदय हो जाएगा सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी वक्त के साथ भाग्य बदल जाएगा

Hindi kavita
अपनी  नियत साफ रखो सच्चाई के साथ रहो हर क्षण बहुमूल्य है समय का सदुपयोग करो आलस्य का त्याग करो आगे बढ़ने का प्रयास करो

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Koi acchi Si shayari | Ek acchi Si shayari | Hindi shayari

Koi acchi Si shayari तुम्हारी मोहब्बत में कोई अच्छी सी शायरी लिखना चाहता हूं अपनी कलम से हर बात कहना चाहता हूं यह प्यार का सिलसिला कभी टूटने नहीं दूंगा हमसफर बनकर उम्र भर साथ रहना चाहता हूं Ek acchi Si shayari प्यार भरी मुस्कान पर एक अच्छी सी शायरी आई है मेरे उदास जिंदगी में खुशियों की बहार आई है वादा है साथ निभाऊंगा लंबे समय बाद किस्मत रंग लाई है Hindi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari acchi shayari

Hindi shayari Sangrah

हिंदी शायरी संग्रह  बेतहाशा इश्क करने लगा हूं आजकल मन मुलाकात को बेचैन रहने लगा है जिंदगी से बेरुखी दूर होने लगी है दिल प्यार की अहमियत समझने लगा है खुशियों की महफिल सजने लगी है जिंदगी सवरने लगी है नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है सच कह रहा हूं अब कोई मुश्किल नहीं है अपनी खूबसूरत मुस्कान से, मेरे दिल पर ऐसा असर कर गई है धड़कनों में घर कर गई है उसके प्यार के लिए बेचैन रहने लगा हूंं तुम्हारी आंखों की मस्तियों में ढेर सारा प्यार झलकता है मुझसे दिल की बात रोक पाना मुमकिन नहीं लगता है मन चाहता है कह दूं सभी ख्वाहिशें, उम्र भर साथ रहना, मैं चाहता हूं तुम नसीब हो खुशनसीब हूं कि तुम करीब हो तुम्हारे प्यार से जिंदगी में खुशियों का माहौल रहता है कभी तन्हाई करीब आती नहीं है Shayari

वायरल ! इश्क का पैगाम शायरी

Ishq ka paigam shayari |viral love shayari प्यार का एहसास 1- प्यार का एहसास होने लगा है जिंदगी में खुशियों का रंग चढ़ने लगा है तेरी अदाओं का दबदबा कुछ यूं कायम हो गया है अब हर मंजर से प्यार बरसने लगा है प्रेम कहानी में एक नया पैगाम 2- अपनी प्रेम कहानी में एक नया पैगाम लिखना है इसका एहसास हो गया है तुम जिंदगी का सकून हो प्यार बनके हर धड़कन में रहती हो उम्र भर साथ चलना है दिल बेचैन होता है 3- दूर रहती हो तो दिल बेचैन होता है पास रहती हो तो सुकून रहता है मेरी जानेमन तुम्हारी मुस्कुराहट से जिंदगी में खुशियों का फूल खिलता है इश्क का पैगाम 4- ख्वाबों खयालों में इश्क का पैगाम लिखने लगा हूं अपनी चाहतों का इजहार और तेरे हां कहने के इंतजार की बेकरारी है नींद चैन करार सब खो गया है आजकल मुझ पर तेरा प्यार भारी है मुस्कुराहट पर फिदा  5- तेरी मुस्कुराहट पर फिदा हो गया हूं आजकल खुद से जुदा हो गया हूं साथ पाने की तमन्ना सर चढ़ गई है भरोसा नहीं हो रहा है क्या से क्या हो गया हूं