Shayari sangrah वक्त के साथ हैसियत बदल जाता है अच्छे दिन आते हैं हर मंजर में कैफियत बदल जाता है एक लंबी छलांग लगाकर के देखो थोड़ी सी मुश्किल आती है इंसान सफलता के शिखर पर पहुंच जाता है जहां मेहनत लगन इमानदारी मौजूद होती है वहां से नकारात्मकता समाप्त हो जाती है हर मंजर में खुशियां होती हैं लोग इसी को जन्नत कहते हैं उसने जख्म इतना दिया है इस जन्म भरना संभव नहीं लगता है मेरे आंखों के सामने बेवफाई करती रही हकीकत समझने में बहुत देर कर दिया अपने मोहब्बत का रंग इस तरह बिखेर दो उम्र भर का गुजारा हो जाए समय लंबा बीत गया इंतजार में हूं कुछ ऐसा कर दो बेसहारे का सहारा हो जाए आजकल तुम्हारे प्यार में जिंदगी सवरने लगी है सभी मुश्किलें दूर होने लगी है यादों ने खुशियों का एहसास ऐसा दिया है जीने की चाहत बढ़ने लगी है बड़ी सादगी से वादों पर भरोसा किया है यकीन होता नहीं है कि धोखा दिया है चारों तरफ तनहाई रहती है उसकी गली मन ढूंढता है भूल पाना है मुमकिन नहीं मैंने इस तरह मोहब्बत किया है
हिंदी कविता, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, लव शायरी (Hindi kavita, hindi shayari, shayari Sangrah)