सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शायरी संग्रह

Shayari sangrah वक्त के साथ हैसियत बदल जाता है अच्छे दिन आते हैं हर मंजर में कैफियत बदल जाता है एक लंबी छलांग लगाकर के देखो थोड़ी सी मुश्किल आती है इंसान सफलता के शिखर पर पहुंच जाता है जहां मेहनत लगन इमानदारी मौजूद होती है वहां से नकारात्मकता समाप्त हो जाती है हर मंजर में खुशियां होती हैं लोग इसी को जन्नत कहते हैं उसने जख्म इतना दिया है इस जन्म भरना संभव नहीं लगता है मेरे आंखों के सामने बेवफाई करती रही हकीकत समझने में बहुत देर कर दिया अपने मोहब्बत का रंग इस तरह बिखेर दो उम्र भर का गुजारा हो जाए समय लंबा बीत गया इंतजार में हूं कुछ ऐसा कर दो बेसहारे का सहारा हो जाए आजकल तुम्हारे प्यार में जिंदगी सवरने लगी है सभी मुश्किलें दूर होने लगी है यादों ने खुशियों का एहसास ऐसा दिया है जीने की चाहत बढ़ने लगी है बड़ी सादगी से वादों पर भरोसा किया है यकीन होता नहीं है कि धोखा दिया है चारों तरफ तनहाई रहती है उसकी गली मन ढूंढता है भूल पाना है मुमकिन नहीं मैंने इस तरह मोहब्बत किया है

Hindi shayari | shayari sangrah

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह तुम ख्वाबों ख्यालों में रहती हो बेशुमार प्यार करने लगा हूं मेरी हर धड़कने कह रही है तुम्हारे बिना नहीं चल सकेगी अपने दिल का असर छोड़ने लगी है आंखों से कुछ इस तरह बोलने लगी है सभी चाहते पूरी हो जाएंगी अब दिल का राज खोलने लगी है उसकी मीठी सी मुस्कान मेरे दिल पर कुछ इस तरह असर कर गई है मुझे चैन रहता नहीं है कहीं, मेरे धड़कनों में घर कर गई है मुकम्मल हो रही है मेरी ख्वाहिशें, वह मेरे जिंदगी का हमसफर बन गई है इशारों इशारों में हर बात होती है आजकल जब उनसे अकेले में मुलाकात होती है अपनी सभी परेशानियों को भूल जाता हूं मुझे खुशियों का एहसान साथ देती है अब मुझमें तन्हाई नहीं रहती है खुशियों का ठिकाना मिल गया है वादों की दहलीज पर सफर करने लगा हूं इश्क करने का बहाना मिल गया है आजकल उसकी मुस्कुराहट पर सुध बुध गवा बैठा हूं हमसफर बनाना है निगाहें टीका बैठा हूं बेकरारी दिल में रहने लगी है बहुत मुश्किल से दिल को समझा बैठा हूं तुम्हारी आंखों में गजब का प्यार देखा है मीठी सी मुस्कान इशारों में इजहार देखा है मन आजकल इसीलिए बहुत खुश रहता है मैंने अपनी मुकद्दर बदलने का आस...