Hindi Kavita सदा हकीकत पर कायम रहना हमारी फितरत है लालच में अपनी नियत से फिसलते नहीं है जो एक बार मंजिल पाने का दृढ़ निश्चय कर लिया फिर अपना इरादा बदलते नहीं है हिंदी कविता उपरोक्त कविता से यह संदेश मिलता है हम सच्चाई पर कायम रहने वाले व्यक्ति हैं लालच में अपनी नियत से नहीं भटकते हैं जब एक बार हम किसी लक्ष्य को प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प कर लेते हैं तो अपना इरादा नहीं बदलते हैं यह एक सकारात्मक गुण है हर इंसान को अपने जीवन में अपनाना चाहिए जो हमें सफलता की ओर ले जाता है जब हम सच्चाई पर कायम रहते हैं तो हम दूसरों का विश्वास जीतते हैं जब हम लालच में नहीं भटकते हैं तो हम अपनी ईमानदारी को बनाए रखते हैं जब हम अपना इरादा नहीं बदलते हैं तो हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं
हिंदी कविता, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, लव शायरी (Hindi kavita, hindi shayari, shayari Sangrah)