सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तूफान उड़ा देता है-Hindi kavita

तूफान उड़ा देता है पंछियों का घोंसला तो क्या अब पंछी घोंसला बनाना छोड़ देंगे जो उड़ गया और लूट गया उस पर सिर्फ वह आंसू बहाते रहते एक नया सा घर उन्हें मिल पाता नहीं  एक अच्छी नाव थी हाथ में पतवार मैं ले चला  कश्ती उस पार जाने को अभी मझधार में पहुंचा कि मेरे होश उड़ गए प्रकृति का रूप बदलता में देखकर और तेजी से गति बढ़ाने लगा आज जिंदा बचा हूं मेरा विश्वास है